मैं क्या कहूं ,है किसे फिकर
न अब रही मेरी कदर।
मेरी साँसों पे न जाईये ,
ये जिंदगी हुई दरबदर।।
सोचा था स्वाभिमान से ,
इस जहाँ में रहूं मैं शान से।
कैसे बचाऊं उसे मैं अब ,
कुचला गया है जो उम्र भर।।
न चाहिए तेरा प्यार अब,
न चाहिए तेरी नजर।
तू जहाँ रहे सदा खुश रहे ,
रहने दे मुझे भी खुश मगर।।
Seema Kaushik is a poet based in Faridabad, India. She is an engineering graduate, who spent most of her life as a homemaker. After being forced to live according to society’s rules, she has finally discovered her voice in her 50s. Now, she writes to be free.
View all posts by seemakaushikmukt