माँ पापा तुम बिन दुनिया के मेले में खोयी खोयी सी मैं कोई हिस्सा मर गया है दिल यहाँ से भर गया है बस अब कर्त्तव्य ही रह गए हैं अधिकार जैसे खो गया है आप का प्यार आप का साथ आप की डाँट आपका आशीर्वाद इनके बिन रोई रोई सी मैं माँ पापा----- वो हर मुश्किल को आसान करना वो मेरे दुःख पर नम नयन करना कभी मुझको न हारने देना न रूठने देना न टूटने देना अब जानी हूँ आसां नहीं माँ बाप बनना खुद में ही खुद से खोयी खोयी सी मैं माँ पापा --------- गयी बच्चों की नानी मैं नानी बनी हूँ फिर वही पुरानी कहानी बनी हूँ याद आता है मुझको बहुत कुछ पुराना आप जैसी तो बढ़िया नानी नहीं मैं आप जैसे नहीं हो फिर भी यहीं हो मैं जैसे हूँ फिर भी नहीं हूँ क्या राज है ये कोई तो बताये माँ पा सा जीना मुझे भी सिखाये खुद से ही रूठी रूठी सी मैं माँ पापा तुम बिन -----