औरत

औरत तू सर्वश्रेष्ठ रचना व रचनाकार है 
तू गुरु, तू माँ, तू पिता भी है
तू घर के अंदर और बाहर भी है
तेरे पास प्यार और सत्कार भी है
तुझे सभी का ख्याल भी है 
अत्याचारियों के लिए हुंकार भी है
सभी सदगुणों से तू युक्त है
दिखती है परतंत्र पर तू मुक्त है 
तेरी सहनशक्ति सराहनीय है
तू एक अहसास एक अनुभूति है
तेरे बिना संभव नहीं सृष्टि है 
दुःख तुझे डराते हैं पर तू डरती नहीं है
अपने संसार के लिए पीछे हटती नहीं है 
तेरी पहचान तू खुद है पति या बच्चा नहीं है
समाज में किसी भी रूप में तेरा योगदान सराहनीय है 
समाज में दोयम दर्जे से तेरी आत्मा घायल है
जबकि तेरे गुणों का हर कोई कायल है
तुझे औरत होने का मलाल है 
ये पुरुषों पर बहुत बड़ा सवाल है
त्याग के नाम पर तू भ्रमित न हो
अपने ही अस्तित्व पर शंकित न हो 
वो कर जो करना चाहती है 'लड़' गर लड़ना चाहती है
तेरा विश्वास ही तेरे जीवन की थाती है
निर्माण तेरा शस्त्र है विध्वंश नहीं
तू तो सृष्टि का 'आरम्भ 'है अंत नहीं 
            ✍️सीमा कौशिक 'मुक्त' ✍️

One thought on “औरत

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s