हमारे रहनुमाओं ने बोला मास्क मुँह पर लगाने को खुद लगा लिया आँखों पे सब कुछ ठीक बताते हैं उन्होंने कब किया वादा तुम्हारी मदद करने का ? उन्होंने कब कहा समाज को शिक्षित करेंगे वो ? उन्होंने कब कहा गरीबी बेरोज़गारी मिटायेंगे? जुलूसों रैलियों में भीड़ वो फिर कहाँ से लाएंगे?? हैं अच्छे दिन और तुम्हारी शिकायतें ख़त्म नहीं होती! दवाई ऑक्सीजन तक के लिए आत्मनिर्भर बनाएंगे