किन्तु परन्तु

किन्तु परन्तु में 
उलझ गए हम
और हिस्से में आ गए 
ढ़ेर सारे गम

 ना तू मुझसे कम 
ना मैं तुझसे कम
ना देखी होती कमियाँ 
ना बिछड़ते तुम हम

 काश का राग गर 
गाया  न होता 
दिल से एक दूजे को 
अपनाया होता 

 रिश्तों में यारों ना 
बर्फ जाती जम 
झूम झूम गाते 
तराने हरदम

किन्तु परन्तु में 
उलझ गए हम
 

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s