कुछ मासूम सवाल

हर धर्म का मूलभूत आधार ,
सबसे बड़ी मांग है,इंसानियत !
तो क्योँ हर बार यही सबसे 
पहले सूली पे चढ़ती है ? 

देश की अर्थव्यवस्था गिरी हुई है 
तो ये शेयर मार्किट कैसे चढ़ती है ?
प्यार और इज़्ज़त चाहिए एक दूसरे से 
पर देने में नाक-भौं क्यों चढ़ती है ?

जो समझते नहीं धर्म का अर्थ, अपनाते नहीं उसकी शिक्षा 
तो धार्मिकता कैसे बढ़ती है?
जो शिक्षा,स्वास्थ्य और महंगाई पर नहीं देते ध्यान 
तो लोकप्रियता कैसे बढ़ती है ?

हर साल शहरों की सड़कें बनती टूटती हैं 
तो पानी की निकासी क्यों नहीं बनती है ?
दूसरों के दुखदर्द पर चुप रहकर नज़रअंदाज़ करने वालों 
खुद पर पड़े तो चीख क्यों निकलती है ?

हज़ारों खुलासे होते हैं रोज़ 
भुला देते हैं लोग! 
अपने से मतलब? 
तो ज़िम्मेदारी किसकी बनती है ?

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s