" आप सब जानते हैं माँ दुर्गा के बारे में सच कहूं तो कुछ भी नया नहीं बता पाऊँगी पर आप सभी में स्थित माँ दुर्गा के अंश को मेरा नमन ! आज माँ को बस दिल से पुकारूँगी " हे दुर्गा माँ !नमन आपको ! दुर्गातिरशमनी कर दुःख शमन ! शिव की शक्ति,बुद्धि रूपी,लक्ष्मी रूपी माँ तुझे नमन ! भक्तिरूपी शक्तिरुपी शांतिरूपी माँ तुझे नमन ! अपने आँचल की छाँव दे हमको प्यार कृपा से भर दे दामन ! हम सब तेरे चंचल बालक स्नेहपूर्ण तेरा अंतर्मन ! श्रद्धारूपी लक्ष्मीरूपी स्मृतिरुपी माँ तुझे नमन ! अंतर्यामी माँ मेरी तू जाने सबका अंदर बाहर ! माँ के प्यार बिना तरसे है चाहे जितना बड़ा हो बालक ! तुष्टिरूपी दयारूपी मातृरूपी माँ तुझे नमन ! जीवन के हर घर्षण में तुमको मेरा सब कुछ अर्पण ! आत्म मुग्ध ना बनूँ कभी देखूं हमेशा मैं मन दर्पण ! सर्वसुखदायिनी पापनिवारिणी हे दुर्गा माँ ! कोटि नमन ! कोटि कोटि नमन !
जय माता दी |
LikeLike
Jai mata di🙏🙏
LikeLike