अंतर्मुखी बताते रहे उसे !
कहा कुछ नहीं हो तुम
ना हुस्न है,ना सलीका
गयी गुजरी ,हो सबसे कम !
यहाँ गुणों की कदर किसको,
स्वाभिमान है नहीं सहन
अब हुस्न भी है,सलीका भी,
बहिर्मुखी भी हो गयी है वो !
फिर भी कमतरी के अहसास
किसी को बांटती नहीं है वो!
जो भी मिला किसी से
वो हमेशा दिल में ही रखा
बेइज़्ज़ती और दर्द
कभी बांटती नहीं है वो !
Seema Kaushik is a poet based in Faridabad, India. She is an engineering graduate, who spent most of her life as a homemaker. After being forced to live according to society’s rules, she has finally discovered her voice in her 50s. Now, she writes to be free.
View all posts by seemakaushikmukt