कमतर

अंतर्मुखी बताते रहे उसे !
कहा कुछ नहीं हो तुम  
ना हुस्न है,ना सलीका
गयी गुजरी ,हो सबसे कम !
यहाँ गुणों की कदर किसको,
स्वाभिमान है नहीं सहन 
अब हुस्न भी है,सलीका भी,
बहिर्मुखी भी हो गयी है वो !
फिर भी कमतरी के अहसास 
किसी को बांटती नहीं है वो!
जो भी मिला किसी से 
वो हमेशा दिल में ही रखा 
बेइज़्ज़ती और दर्द 
कभी बांटती नहीं है वो !

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s