देशभक्ति का मर्म तू जान ! संविधान का कर सम्मान फिर कह मेरा भारत महान सर्वधर्म सद्भाव ,प्रेम विश्वास इनसे ही मिलता है समाधान संविधान का कर सम्मान फिर कह मेरा भारत महान घटते जाते जीवन मूल्य सच्ची देशभक्ति है अमूल्य परिभाषा क्यों बदली इसकी झूठा क्यों लगता गुणगान संविधान का कर सम्मान फिर कह मेरा भारत महान अशिक्षा बेरोज़गारी और इलाज़ इनके क्षेत्र में पिछड़ा समाज अब महंगाई ने कमर तोड़ दी कैसे पाए देश सम्मान संविधान का कर सम्मान फिर कह मेरा भारत महान संविधान और कानूनों में संशोधन तो होते ही आये वर्षों से फिर क्यों शहीदों किसानों से बड़ा हुआ सरकार का मान संविधान का कर सम्मान फिर कह मेरा भारत महान हाँ बहुत लोगों की कुर्बानी मिली तभी ये देश खड़ा मुट्ठी भर स्वार्थी लालची लोगों ने किया अपमान संविधान का कर सम्मान फिर कह मेरा भारत महान यूँ तो हम अपनी सेनाओं पर अमिट गर्व करते हैं गलत नीति कूटनीति की भरपाई वो सदा करते हैं कहाँ चला जाता है तब देश के वीरों का सम्मान संविधान का कर सम्मान फिर कह मेरा भारत महान देशभक्ति का मर्म तू जान ! ✍️सीमा कौशिक 'मुक्त' ✍️