विधा-गीत (दोहा छंद)
सहस्त्रों वर्ष की कठोर तपस्या के बाद शिव का पार्वती
के सम्मुख प्राकट्य और शिव गौरा प्रथम मिलन संवाद मेरे शब्दों में :-
गौरा :-
🌹🌹प्रणय निवेदन कर रहीं, शिव से गौरा आज
सहस्त्र युग बीते मगर, कहाँ रहे सरताज ।।🌹🌹
अपनी हालत बताते हुए कहती हैं :-
🌹🌹विरहा में कैसे कटे, प्रभु मेरे दिन-रात।
दिल मेरा रोया बहुत, अँखियन से बरसात।।🌹🌹
अपना संघर्ष साझा कर रहीं हैं :-
🌹🌹तुमको पाने को करूँ , कठिन तपस्या रोज़।
क्यों रूठे तुम इसतरह, हुई न मेरी खोज।। 🌹🌹
भोलेनाथ द्रवित मन से कहते हैं :-
शिव जी :-
🌹🌹विधि का लिखा मिटे नहीं, सुनो प्रेयसी राज ।
कितना मैं विचलित रहा, आओ कह दूँ आज।।🌹🌹
कारण भी कहा कि :-
🌹🌹अपनी सुध न रही मुझे , नहीं याद दिन रात।
ऐसी समाधि लग गयी ,ह्रदय लगा आघात ।। 🌹🌹
शिव को दुखी देख पार्वती जी नम्रता से बोलीं :-
गौरा :-
🌹🌹छोड़ो बीती बात तुम, प्रिय संवारें आज।
प्रेम करो स्वीकार तुम, अब तो रख लो लाज।।🌹🌹
शिव की सांत्वना सुनिए :-
शिव जी :-
🌹🌹आऊँगा मैं आद्या, तुम हो मेरा मान।
मायके से विदा मिले , तुमको सह-सम्मान।।🌹🌹
ज्यादा समय लगने के डर से गौरा बोलीं :-
गौरा :-
🌹🌹बीते सहस्त्र बरस प्रभु, कल्प गए जी बीत।
बहुत रह चुकी दूर अब, तुमसे ओ मनमीत ।। 🌹🌹
शिव समझाते हुए बोले :-
शिव जी :-
🌹🌹अति प्रतीक्षा की प्रिये, और एक बस मोड़।
फिर न कभी होंगे अलग, दृढ़ होगा गठजोड़।।🌹🌹
🌹🌹शिव ने शक्ति की महत्ता भी बतायी :-
लूँगा बाँयें अंग प्रिय, तुम हो मेरा प्राण।
शिव-शक्ति के मिलाप से, जग का हो कल्याण ।।🌹🌹
✍️ सीमा कौशिक 'मुक्त' ✍️
Seema Kaushik is a poet based in Faridabad, India. She is an engineering graduate, who spent most of her life as a homemaker. After being forced to live according to society’s rules, she has finally discovered her voice in her 50s. Now, she writes to be free.
View all posts by seemakaushikmukt