आओ करें शिव को नमन शिव को नमन अभिनन्दन हैं हाज़िर ये कण कण शिव को नमन अभिनन्दन आओ करें ..... शिव हैं हमारी हर साँस में शिव हैं हमारी हर धड़कन शिव ही आधार जीवन का हैं शिव हैं धरा शिव हैं गगन आओ करें ..... हर ज्ञान में, अज्ञान में तुमसे ही बुद्धि, तुमसे ही मन शिव हैं आदि शिव हैं अंत शिव ही नित्य शिव हैं अनंत आओ करें ..... ✍️सीमा कौशिक 'मुक्त' ✍️