हर तरफ बुराई हावी है ! बुरे लोग इसलिए बनते हैं हम अच्छी बातों के लिए किसी को सम्मान नहीं देते अच्छाई का विश्वास नहीं करते उसे पहचान नहीं देते सौ अच्छी बातों का जिक्र नहीं, दो बुरी आदतों का बखान है समाज के इन महान लोगों को मेरा प्रणाम है ! अच्छाई का प्रचार करो उसीको बढ़ावा दो बुरे लोगों की उपेक्षा करना ही समाधान है प्यार और विश्वास की डोर आओ मज़बूत करें प्यार और विश्वास से ही टिका ये जहाँ है अच्छाई बाँटें हम सब बिना किसी से अपेक्षा रखे बुराई के लिए कड़ी दृष्टि और सज़ा का प्रावधान है