स्वच्छता क्या हमारी आदत में है "सर्वे भवन्तु सुखिनः" इबादत में है जाति धर्म के भेदभाव से दूर हैं क्या "वसुधैव कुटुंबकम"तो किताबों में है शूटिंग के लिए होती सफाई हैं क्यों अक्षय क्यों देशभक्त की कतारों में है बेरोजगारी-महंगाई नियंत्रण देशभक्ति नहीं वैमनस्य देशभक्ति की परिभाषा में है कुछ देशभक्त देशभक्षक बनने लगे फिर भी गिनती उनकी महानों में है मीडिया जो देखा था बचपन में उसमें सरकारों का काम विस्तारों में है आज क्या दिखाते है लोगों को ये जो दिखाना है किसी के इशारों में है देशभक्त बन कर जो लूटें देश को उनको चुनना देशभक्ति के कार्यों में है मैं स्वतंत्र देश की हूँ स्वतंत्र नागरिक देश के लिए सोचना मेरे अधिकारों में है