रक्षाबंधन की आप सबको बहुत बहुत बधाई ! 🙏🏻🙏🏻🌹🌹 ह्रदय प्रेम से भरा तो ये कविता ज़ेहन में उभरी !🤗 ईश्वर सभी के भाइयों एवं बहनों पर सदैव अपनी कृपा बनाये रखें ! 🙏🏻🙏🏻🌹🌹 🌹🌹आओ मेरे प्यारे भाई, सजा दूँ मैं सुदृढ़ कलाई माथे पर तेरे तिलक सजा दूँ अक्षत रोली चन्दन लगा दूँ तुम हो मेरी माँ के जाये तुम पर न कभी विपदा आये🌹🌹 🌹🌹आ ले लूँ मैं तेरी बलैयाँ तुमपर सदा रहे सुख छइयां प्रभु कृपा का पहरा लगा दूँ अपनी दुआओं का कवच पहना दूँ रहा खड़ा संग मेरे तू भाई मैंने जब आवाज़ लगाई 🌹🌹 आओ मेरे प्यारे भाई, सजा दूँ मैं सुदृढ़ कलाई ✍️सीमा कौशिक 'मुक्त' ✍️
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं |
LikeLiked by 1 person
ji ! aaapko bhi 🙏🏻🙏🏻🌹🌹
LikeLike