🌹🌹🙏🏻🙏🏻आप सबको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ! हाथी, घोडा, पालकी जय कन्हैया लाल की !🌹🌹🙏🏻🙏🏻 🌹🌹सुनो कृष्ण जन्म का हाल मथुरा कारागार बदहाल देवकी माँ की प्रसव पीड़ा वासुदेव हो रहे विह्वल बरखा हो रही ऐसे लगा फिर न होगा कल तभी हुई आकाशवाणी जो वासुदेव ने मानी अचानक गूंजीं किलकारी टूटे बंधन सारे भारी सो गए प्रहरी सारे खुल गए जेल के किवाड़े रखे टोकरी में कान्हा नदी पार करके जाना जैसे पाँव नदी में डाला जल लेने लगा उछाला जल गले तक आया मन उनका घबराया यमुना चाहे पाँव छूना जल बढ़ा कई गुना बारिश से कान्हा बचाया शेषनाग ने की छाया जैसे चरण हुए स्पर्श नदी को हुआ अपार हर्ष उसने बनाया रास्ता कान्हा मंद मुस्काता प्रभु का हुआ अवतरण प्रकृति को हुआ आनंद कान्हा यशोदा गोद आये थे वो देवकी के जाए प्रभु की महिमा अपरम्पार गाये जो हो जाए भवपार 🌹🌹 ✍️सीमा कौशिक 'मुक्त'✍️
आहूत खूबसूरत। मन गदगद हो गया।
जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
LikeLike