पापा मैं खेलूँगा क्रिकेट कहाँ है मेरे बैट-बॉल विकेट बैट मेरा हो रोहित वाला बॉल हो मेरा बुमराह वाला विकेट मेरी शानदार लाना विकेट कीपिंग मुझे सिखाना पापा मैं खेलूँगा क्रिकेट बॉलिंग करूँ तो ऐसी पापा विकेट सिवा कुछ दिख न पाता बैटिंग करूँ तो ऐसी पापा चोक्के छक्के खूब उड़ाता फील्डिंग ऐसी करूँगा पापा विपक्ष को धूल चटा दूँ पापा पापा मैं खेलूँगा क्रिकेट इस जीवन को क्रिकेट सा समझूँ लक्ष्य साधना बॉलिंग से सीखूँ बैटिंग से संसार नाप लूँ फील्डिंग ऐसी करूँगा पापा कभी कैच न छोड़ूँ पापा जीवन के सही मन्त्र मैं सीखूँ ऐसी क्रिकेट खिलाओ पापा पापा मैं खेलूँगा क्रिकेट मुझे क्रिकेट खिलाओ पापा ✍️ सीमा कौशिक 'मुक्त' ✍️