इंतज़ार का दर्द जाने, इंतज़ार करने वाला बस प्यार का दर्द जाने, सच्चा प्यार करने वाला जी होती है बेवफाई ,आदत में जिनकी शामिल यकीनन हमें दर्द देकर, है दिल से जाने वाला ✍️ सीमा कौशिक 'मुक्त' ✍️
Tag: इंतज़ार
इंतज़ार
मैं ज़िंदा हूँ बस इंतज़ार में हूँ तेरे तबस्सुम तेरी याद में हूँ देख ले इक बार मेरी तरफ तेरी वफ़ा के इंतज़ार में हूँ कौन कहे तुझमें वफ़ा नहीं कौन जाने तेरी पेचीदगियाँ अभी तक याद है ज़ुल्म यारा तेरे प्यार के इंतज़ार में हूँ हरबार इक नया दग़ा तेरा हरबार इक नया ज़ख्म तेरा फिर भी साथ हूँ सालों से क्या अपने क़त्ल के इंतज़ार में हूँ या तेरे रहमोकरम के इंतज़ार में हूँ मैं ज़िंदा हूँ बस तेरे इंतज़ार में हूँ
इंतज़ार
ह्रदय सुमन को खिला दे जो आवाज़ से ही रिझा ले जो मेरे दिल में रहे हमेशा महकती हरदम रहे जो चहकती हो सुन्दर मन सुंदर चितवन चले तो कमर हो लहकती ज़िन्दगी में आये जो किस्मत मेरी जगाये जो आँख खोलूँ सुबह को जब मुस्कुराती मुझे ही निहारती कहाँ है तू मेरी हमसफ़र ? तुझे रूह मेरी पुकारती !
इंतज़ार
पलकों पर शाम सजाई है सुरों की महफ़िल सजाई है इंतज़ार में बेतरह धड़का है दिल आजा अब जान पे बन आयी है