एक साथ

क्या हसीं अहसास थे 
जब हम एक साथ थे 
दूर दूर रह के भी कैसे  
एकदूजे के साथ थे 
ना अहसास ना साथ 
पल पल बढ़ती दूरियां !
वो प्यार के हसीं पल,   
सब तभी थे !
जब हम एक साथ थे !