सुरमयी शाम

सुरमयी शाम इंतज़ार में हर लम्हा
तेरे प्यार का अहसास हर लम्हा
सात सुरों की महफ़िल सजाई है
इंतज़ार में धड़का दिल हर लम्हा
        सुरमयी शाम इंतज़ार में हर लम्हा

कोई कहता रहे हमें अब कुछ भी
दिल करे है तुम से बात हर लम्हा
हम हाथों में हाथ लिए बैठे हों
सुलगें मीठे जज़्बात हर लम्हा
         सुरमयी शाम इंतज़ार में हर लम्हा

हसीं पलकों पर शाम सजाई है
आजा अब जान पे बन आयी है
सराबोर हो जाएँ प्यार के रंगों से
दिल से दिल की बात हर लम्हा
          सुरमयी शाम इंतज़ार में हर लम्हा

️